Sponsor Area

खेल व पोषण

Question
CBSEHHIPEH12036877

पूरक आहार का इस्तेमाल करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Solution
  1. जरूरत से ज़्यादा मात्रा में यदि सेवन किया जाये तो पूरक आहार हमारे स्वास्थ्य के लिये हानिकारक हो सकते हैं।
  2. पूरक आहार को हमेशा बच्चों की पहुँच से दूर रखे अन्यथा उनका दुरूपयोग होने की सम्भावना बढ़ जायेगी।
  3. पूरक आहार की मात्रा हमेशा भोजन विशेषज्ञ के दिशा निर्दशों के अनुरूप ही होनी चाहिए।
  4. केवल आवश्यकता को स्थिति में ही पूरक आहार का इस्तेमाल करना चाहिए अन्यथा भोजन के माध्यम से हो पोषक तत्वों की पूर्ति करनी चाहिए।

Sponsor Area