Sponsor Area

नात्सीवाद और हिटलर का उदय

Question
CBSEHHISSH9009709

यहूदियों के प्रति हिटलर व नात्सीवादी सोच क्या थी? व्याख्या करें ।

Solution
  1. हिटलर ने यहूदियों के लिए नकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया। सत्ता में आते ही उसने नस्ल विरोधी कार्य प्रारम्भ किया। वह यहूदियों को हीन दृष्टि से देखता था। उसके अनुसार नस्ली आधार पर ब्लॉन्ड, नीली, आँखों वाले, नॉर्डिक जर्मन आर्य सबसे ऊपर और यहूदी सबसे निचली पायदान पर आते थे।
  2. नात्सियों ने 'शुद्ध' जर्मनो के विशिष्ट नस्ली समुदाय की स्थापना के लिए प्रयास प्रारम्भ किया।
  3. यहूदियों ने ईसा मसीह को मारा था ऐसी सोच ईसाइयों की थी। उनकी नज़र में यहूदी आदतन हत्यारे व सूदखोर होते है।
  4. नरसंहार के जरिए समय-समय पर यहूदियों का सफाया किया जाता था ।
  5. यहूदियों के प्रति हिटलर की घृणा जो नस्ल के छद्म जैसे विचारों के सिद्धातों पर आधारित थी। इस नफ़रत में यहूदी समस्या का हल धर्मान्तरण से नही निकल सकता था । इसका एकमात्र हल यहूदियों को पूरी तरह खत्म कर दिया जाए ।

Some More Questions From नात्सीवाद और हिटलर का उदय Chapter

'मेन काम्फ़' हिटलर द्वारा लिखित पुस्तक में हिटलर ने अपने क्या विचार लिखे है?

नात्सीवाद को पूरे यूरोप व जर्मनी के लिए खतरा क्यों माना गया ?

नात्सी जर्मनी में स्कूलों की क्या स्थिति थी?

'मेरे राज्य की सबसे महत्त्वपूर्ण नागरिक माँ है' हिटलर के इस कथन की व्याख्या करें ।

निम्नलिखित पदों की व्याख्या करें।


प्रोपेगैंडा

निम्नलिखित पद की व्याख्या करें।

युंगफ़ोक

वाइमर गणराज्य जर्मनी की समस्या को हल करने में असफल क्यों रहा ?

नात्सीवाद किस प्रकार से लोकतंत्र व समाजवाद विरोधी था ?

यहूदियों के प्रति हिटलर व नात्सीवादी सोच क्या थी? व्याख्या करें ।

वर्साय की शांति संधि का प्रथम विश्व युद्ध के पश्चात हिटलर पर क्या प्रभाव पड़ा?