Sponsor Area

नात्सीवाद और हिटलर का उदय

Question
CBSEHHISSH9009707

वाइमर गणराज्य जर्मनी की समस्या को हल करने में असफल क्यों रहा ?

Solution
  1. जिस समय वाइमर गणराज्य की स्थापना हुई उसी समय जर्मनी में स्पार्टकिस्ट लीग अपने क्रांतिकारी विद्रोह की योजना को अंजाम देने में लगी थी ।
  2. समाजवादियों, डेमोकैट् स औार कैथालिक गुटों ने वाइमर में इकठ्ठा होकर इस प्रकार की शासन व्यवस्था का विरोध किया व एक लोकतांत्रिक गणराज्य की स्थापना का फैसला किया।
  3. पहले विश्व युद्ध में जर्मनी की पराजय के बाद विजयी देशों ने उस पर कठोर शर्ते थोप दी थी ।
  4. जर्मनवासी वाइमर गणराज्य को ही विश्व युद्ध में जर्मनी की हार व अपमानजनक शंति संधि को मानने के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे थे।
  5. जर्मनी 1923 में कर्ज व हर्जाना चुकाने के कारण आर्थिक सकंट की दौर से गुजर रहा था । जर्मन वासी इसका कारण वाइमर गणराज्य को मान रहे थे।
  6. मार्क (जर्मनी की मुद्रा) की मूल्य में गिरावट व अति-मुद्रास्फीति की स्थिति के लिए जर्मन वासी वाइमर गणराज्य को जिम्मेदार मान रहे थे।

Some More Questions From नात्सीवाद और हिटलर का उदय Chapter

हिटलर के उदय के कारण बताइए?

हिटलर शासित जर्मनी में महिलाओ की स्थिति की व्याख्या करें?

'मेन काम्फ़' हिटलर द्वारा लिखित पुस्तक में हिटलर ने अपने क्या विचार लिखे है?

नात्सीवाद को पूरे यूरोप व जर्मनी के लिए खतरा क्यों माना गया ?

नात्सी जर्मनी में स्कूलों की क्या स्थिति थी?

'मेरे राज्य की सबसे महत्त्वपूर्ण नागरिक माँ है' हिटलर के इस कथन की व्याख्या करें ।

निम्नलिखित पदों की व्याख्या करें।


प्रोपेगैंडा

निम्नलिखित पद की व्याख्या करें।

युंगफ़ोक

वाइमर गणराज्य जर्मनी की समस्या को हल करने में असफल क्यों रहा ?

नात्सीवाद किस प्रकार से लोकतंत्र व समाजवाद विरोधी था ?