वाइमर गणराज्य जर्मनी की समस्या को हल करने में असफल क्यों रहा ?
- जिस समय वाइमर गणराज्य की स्थापना हुई उसी समय जर्मनी में स्पार्टकिस्ट लीग अपने क्रांतिकारी विद्रोह की योजना को अंजाम देने में लगी थी ।
- समाजवादियों, डेमोकैट् स औार कैथालिक गुटों ने वाइमर में इकठ्ठा होकर इस प्रकार की शासन व्यवस्था का विरोध किया व एक लोकतांत्रिक गणराज्य की स्थापना का फैसला किया।
- पहले विश्व युद्ध में जर्मनी की पराजय के बाद विजयी देशों ने उस पर कठोर शर्ते थोप दी थी ।
- जर्मनवासी वाइमर गणराज्य को ही विश्व युद्ध में जर्मनी की हार व अपमानजनक शंति संधि को मानने के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे थे।
- जर्मनी 1923 में कर्ज व हर्जाना चुकाने के कारण आर्थिक सकंट की दौर से गुजर रहा था । जर्मन वासी इसका कारण वाइमर गणराज्य को मान रहे थे।
- मार्क (जर्मनी की मुद्रा) की मूल्य में गिरावट व अति-मुद्रास्फीति की स्थिति के लिए जर्मन वासी वाइमर गणराज्य को जिम्मेदार मान रहे थे।



