'मेरे राज्य की सबसे महत्त्वपूर्ण नागरिक माँ है' हिटलर के इस कथन की व्याख्या करें ।
- हिटलर के इस कथन के विपरीत जर्मनी में सभी माताओं के साथ बराबर व्यवहार नहीं किया जाता था।
- 'वांछित' दिखने वाले बच्चों को जन्म देने वाली माताओं को ईनाम दिया जाता था, जबकि ' अवांछित' बच्चों को जन्म देने वाली माताओं को दंडित किया जाता था।
- नस्ली तौर पर वांछित बच्चों को जन्म देने वाली औरतों को अस्पताल में विशेष सुविधाएँ दी जाती थीं, दुकानों में उन्हें ज़्यादा छूट मिलती थी और थिएटर व रेलगाड़ी के टिकट उन्हें सस्ते में मिलते थे।



