जर्मनी के प्रथम विश्व युद्ध में हार के पश्चात उसकी क्या स्थिति थी ?
हार के पश्चात विजयी देशों ने उस पर बहुत कठोर शर्तें थोप दी थीं। मित्र राष्ट्रों के साथ वर्साय में हुई शांति-संधि जर्मनी की जनता के लिए बहुत कठोर और अपमानजनक थी। जर्मनी के सभी उपनिवेश छीन लिए गए। 13 प्रतिशत उसके क्षेत्र, 75 प्रतिशत लौह क्षेत्र व 26 प्रतिशत कोयला क्षेत्रो को फ्रांस, पोलैण्ड, डेनमार्क व लिथुआनिया ने अपने मे बाँट लिया। मित्र राष्ट्रो ने जर्मनी की सेना को भंग कर दिया। युद्ध अपराधबोध अनुछेद के तहत उस पर छ:अरब पौण्ड का जुर्माना भी लगाया।



