बताइए हिमालय का निर्माण कैसे हुआ था?
(i) प्राचीन गोंडवाना लैंड संवहनीय धाराओं के प्रभाव से कई टुकड़ो में विभाजित हो गया इनका ही एक हिस्सा इंडो-ऑस्ट्रेलियन प्लेट था।
(ii) इंडो-ऑस्ट्रेलियन प्लेट उत्तर की तरफ खिसकती हुई यूरेशियन प्लेट से टकरा गई जो की उससे बहुत बड़ी थी।
(iii) इसी टक्कर के कारण टेथिस सागर में जमा हुई अवसादी चट्टानें मुड़ने लगीं। इसी मुड़ाव के कारण पश्चिमी एशिया तथा हिमालय के मोड़दार पर्वतीय तंत्र का जन्म हुआ।



