Sponsor Area

भारत में राष्ट्रवाद

Question
CBSEHHISSH10018834

अल्लूरी सीताराम राजू कौन थे? असहयोग आंदोलन में उनके योगदान को बताइए ?

Solution

अल्लूरी सीताराम राजू तत्कालीन समय के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक क्रांतिकारी थे। सन 1920 में अल्लूरी सीताराम पर महात्मा गांधी के विचारों का बहुत प्रभाव पड़ा और उन्होंने आदिवासियों को मद्यपान छोड़ने तथा अपने विवाद पंचायतों में हल करने की सलाह दी। किंतु जब एक वर्ष में स्वराज्य प्राप्ति का गांधी जी का स्वप्न साकार नहीं हुआ तो सीताराम राजू ने अपने अनुयायी आदिवासियों की सहायता से अंग्रेज़ों के विरुद्ध सशस्त्र विद्रोह करके स्वतंत्र सत्ता स्थापित करने के प्रयत्न आंरभ कर दिया ।

  • अल्लूरी सीताराम राजू ने आंध्रप्रदेश की गुडेम पहाडियों के आदिवासी किसानों का नेतृत्व किया
  • इन्हें खगोलीय ज्ञान प्राप्त था ।
  • लोगों का मानना था कि उनके पास विशेष शक्तियाँ है जिससे वह लोगों को स्वस्थ कर सकते थे
  • वे गांधीजी के प्रशंसक थे ।
  • उन्होने लोगों को खादी पहनने तथा शराब छोड़ने को कहा ।
  • लक्ष्य प्राप्त करने के लिए उन्होने हिंसा का मार्ग भी अपनाया ।
  • 1924 अल्लूरी सीताराम राजू को फाँसी पर चढ़ाया ।

Some More Questions From भारत में राष्ट्रवाद Chapter

सत्याग्रह के विचार का क्या मतलब हैं? 

निम्नलिखित पर अख़बार के लिए रिपोर्ट लिखें:- 
जलियाँवाला बाग़ हत्याकांड   

निम्नलिखित पर अख़बार के लिए रिपोर्ट लिखें:-
साइमन कमीशन 


 

इस अध्याय में दी गई भारत माता की छवि और अध्याय 1 में दी गई जर्मेनिया की छवि की तुलना कीजिए।

1921 में असहयोग आंदोलन में शामिल होने वाले सभी सामाजिक समूहों की सूची बनाइए। इसके बाद उनमें से किन्हीं तीन को चुन कर उनकी आशाओं और संघर्षों के बारे में लिखते हुए दर्शाइए कि वे आंदोलन में शामिल क्यों हुए ?

नमक यात्रा की चर्चा करते हुए स्पष्ट करें कि यह उपनिवेशवाद के ख़िलाफ़ प्रतिरोध का एक असरदार प्रतीक था।  

कल्पना कीजिए कि आप सिविल नाफ़रमानी आंदोलन में हिस्सा लेने वाली महिला हैं। बताइए कि इस अनुभव का आपके जीवन में क्या अर्थ होता।

 

राजनीतिक नेता पृथक निर्वाचिका के सवाल पर क्यों बँटे हुए थे।   

1919 में प्रस्तावित रॉयल एक्ट के खिलाफ गाँधीजी ने राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह आंदोलन चलाने का फैसला क्यों लिया? कोई तीन कारण स्पष्ट कीजिए। 

स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान राष्ट्रवाद को साकार करने में लोक कथाओं, गीतों एवं चित्रों आदि के योगदान का मूल्यांकन कीजिए।