सिलिकॉन और ऑक्सीजन का उदाहरण लेते हुए संयोजकता की परिभाषा दीजिए।
किसी परमाणु के बाह्यतम कोष के इलेक्ट्रॉनों को संयोजकता इलेक्ट्रॉन कहते हैं। संयोजकता इलेक्ट्रॉन की संख्या परमाणु की संयोजकता को निर्धारित करती है।
जब परमाणु के बाह्यतम कोश में उसकी लगभग पूर्ण क्षमता के बराबर इलेक्ट्रॉन होते हैं तब संयोजकता उन इलेक्ट्रॉनों की संख्या के बराबर होती है जिनको प्राप्त कर कोश पूर्ण हो जाता है।
सिलिकॉन
परमाणु सख्या = 14
इलेक्ट्रॉनिक विन्यास = 2, 8, 4
संयोजकता इलेक्ट्रॉन = 4
संयोजकता = 4
ऑक्सीजन
परमाणु संख्या = 8
इलेक्ट्रॉन विन्यास = 2,6
दूसरे कोश को पूर्ण रूप से भरने के लिए 2 इलेक्ट्रॉन की आवश्यकता है। अत: ऑक्सीजन की संयोजकता = 2