पहले अठारह तत्वों के विभिन्न कक्षों में इलेक्ट्रॉन वितरण के नियम को लिखिए।
विभिन्न ऊर्जा स्तरों में इलेक्ट्रॉनों को भरने के लिए निम्नलिखित नियमों का पालन किया जाता है:
(i) यदि किसी कक्ष में ऊर्जा स्तर की संख्या n दी गई हो तो उस ऊर्जा स्तर में उपस्थित इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या 2n2 हो सकती है।
प्रथम (K) कक्ष = 2n2 = 2 x 1 = 2 इलेक्ट्रॉन
द्वितीय (L) कक्ष = 2n2 = 2 x 22 = 8 इलेक्ट्रॉन
तृतीय (M) कक्ष = 2n2 = 2 x 32 = 18 इलेक्ट्रॉन
चतुर्थ (N) कक्ष = 2n2 = 2 x 42 = 32 इलेक्ट्रॉन
(ii) बाह्य कक्ष में अधिकतम इलेक्ट्रॉनों की संख्या 8 होती है और उससे पूर्व वाले कक्ष में अधिकतम 18 इलेक्ट्रॉन हो सकते है।
(iii) सभी अलग कक्षों में इलेक्ट्रॉनों को एक कर्म में भरा जाता है।