-->

परमाणु की सरंचना

Question
CBSEHHISCH9006951

पहले अठारह तत्वों के विभिन्न कक्षों में इलेक्ट्रॉन वितरण के नियम को लिखिए।

Solution
विभिन्न ऊर्जा स्तरों में इलेक्ट्रॉनों को भरने के लिए निम्नलिखित नियमों का पालन किया जाता है:

(i) यदि किसी कक्ष में ऊर्जा स्तर की संख्या n दी गई हो तो उस ऊर्जा स्तर में उपस्थित इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या 2n2 हो सकती है।

प्रथम (K) कक्ष = 2n2 = 2 x 1 = 2 इलेक्ट्रॉन

द्वितीय (L) कक्ष = 2n2 = 2 x 22 = 8 इलेक्ट्रॉन

तृतीय (M) कक्ष = 2n2 = 2 x 32 = 18 इलेक्ट्रॉन
चतुर्थ (N) कक्ष = 2n2 = 2 x 42 = 32 इलेक्ट्रॉन

(ii) बाह्य कक्ष में अधिकतम इलेक्ट्रॉनों की संख्या 8 होती है और उससे पूर्व वाले कक्ष में अधिकतम 18 इलेक्ट्रॉन हो सकते है।

(iii) सभी अलग कक्षों में इलेक्ट्रॉनों को एक कर्म में भरा जाता है।