-->

परमाणु की सरंचना

Question
CBSEHHISCH9006954

Na+ के पूरी तरह से भरे हुए K व L कोश होते है- व्याख्या कीजिए।

Solution

Na के परमाणु क्रमांक 11 होता हैं। इसलिए इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 1 है
लेकिन Na+ के पास Na से एक इलेक्ट्रॉन कम होता है तो इसके पास 10 इलेक्ट्रॉन होते हैं। इसलिए K कोश में 2 इलेक्ट्रॉन आ जाते है और L कोश में 8 इलेक्ट्रॉन आ जाते है। इस प्रकार Na के पूरी तरह से भरे हुए K व L कोश होते हैं।