बोर के परमाणु मॉडल की व्याख्या कीजिए।
बोर के सिद्धांत के अनुसार:
(i) परमाणु के केन्द्र में एक छोटा ( धनात्मक आवेश ) नाभिक होता है।
(ii) परमाणु का संपूर्ण द्रव्यमान इसके नाभिक में स्थित होता है और नाभिक का आयतन परमाणु के आयतन से कम होता है जिसका अनुपात है 1 : 105
(iii) परम्माणु के प्रोटॉन और न्यूट्रॉन इसके नाभिक में स्थित होते हैं।
(iv) इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों और एक निश्चित कक्षा में ही चक्कर लगा सकते हैं जिन्हें इलेक्ट्रॉन की विविक्त कक्षा कहते हैं। ये कक्षाएँ K, L, M, N..... या संख्याओं (n) = 1, 2, 3, 4..... के द्वारा दिखाई जाती है।
(v) कक्षा के चारों ओर की ऊर्जा स्थिर रहती है। इन कक्षाओं को ऊर्जा स्तर कहते हैं।
(vi) जब एक इलेक्ट्रॉन एक ऊर्जा स्तर से दूसरे ऊर्जा स्तर में जाता है जो परमणु की ऊर्जा बदल जाती है। जबकि इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा न कम होती है न ज्यादा।



