निम्न पर अपने शब्दों में एक-एक पैराग्राफ लिखिए:
बुआई
बुआई- यह फसल उत्पादन का महत्वपूर्ण चरण है| इसमें सबसे पहले सही बीजों का चयन किया जाता है कि कौन से बीज बुआई के लिए उपयोगी है| फिर बीजों को बुआई के औजारों कि सहायता से उन्हें मिट्टी में बोया जाता है| बुआई के औजार दो प्रकार के होते हैं-
(i) परम्परागत औजार, (ii) सील ड्रिल
(i) परम्परागत औजार- इसके सिरे नोकीले और कीप के आकार के होते है| बीज को मिट्टी में डालकर औजार के सिरे कि मदद से मिट्टी को भेदकर बीज मिट्टी में दाल देते हैं| इस तरिके से बुआई करने में अधिक समय लगता है|
(ii) सील ड्रिल- यह ट्रेक्टर द्वारा संचालित होता है| ड्रिल के अंदर बीज डालकर बोया जाता है जिससे बीज में समान दूरी और गहराई बानी रहती है| इससे बाई करने में श्रम और समय दोनों की बचत होती है और साथ ही पक्षियों द्वारा बीज खराब करने को भी कम किया जा सकता है|