Sponsor Area

फसल उत्पादन एवं प्रबंध

Question
CBSEHHISCH8006290

 ' कॉलम A ' में दिए गए मिलान ' कॉलम B ' से कीजिए

A. खरीफ़ फसल (i) मवेशियों का चारा
B. रबी फसल (ii) यूरिया एवं सुपर फॉस्फेट
C. रासायनिक उर्वरक (iii) पशु अपशिष्ट, गोबर, मूत्र एवं पादप अवशेष
D. कार्बनिक खाद (iv) गेँहू, चना, मटर

Solution

A.

खरीफ़ फसल

(i)

धान एवं मक्का

B.

रबी फसल

(ii)

गेँहू, चना, मटर

C.

रासायनिक उर्वरक

(iii)

यूरिया एवं सुपर फॉस्फेट

D.

कार्बनिक खाद

(iv)

पशु अपशिष्ट, गोबर, मूत्र एवं पादप अवशेष

Some More Questions From फसल उत्पादन एवं प्रबंध Chapter

 एक स्थान पर एक ही प्रकार के बड़ी मात्रा में उगाए गए पौधों को _______ कहते हैं|

फसल उगने से पहले प्रथम चरण मिट्टी की _______ होती है|

क्षतिग्रस्त बीज जल की सतह पर ______ लगेंगे|

फसल उगने के लिए पर्याप्त सूर्य का प्रकाश एवं मिट्टी से ______ तथा ______ आवश्यक हैं|

 ' कॉलम A ' में दिए गए मिलान ' कॉलम B ' से कीजिए

निम्न के दो-दो उदाहरण दीजिए-
(क) खरीफ़ फसल
(ख) रबी फसल

निम्न पर अपने शब्दों में एक-एक पैराग्राफ लिखिए:

मिट्टी तैयार करना

निम्न पर अपने शब्दों में एक-एक पैराग्राफ लिखिए:

बुआई

निम्न पर अपने शब्दों में एक-एक पैराग्राफ लिखिए:

निराई

निम्न पर अपने शब्दों में एक-एक पैराग्राफ लिखिए:

थ्रेशिंग