निम्न पर अपने शब्दों में एक-एक पैराग्राफ लिखिए:
मिट्टी तैयार करना
मिट्टी तैयार करना- यह फसल उगाने कि प्रक्रिया का प्रथम चरण है| मिट्टी को पलटना और पोला बनाना एक महत्वपूर्ण कार्य है|मिट्टी को पलटने और पोला बनाने से पौधों कि जड़ें मिट्टी में गहराई तक जाकर श्वसन कर सकती है| पोली मिट्टी में केंचुओं और सूक्ष्मजीवों को वृद्धि में सहायता मिलती है जो मिट्टी को और भी अधिक पोला उपजाऊ शक्ति बड़ा देते हैं| जब मिट्टी को पलटा जाता है तो मिट्टी के निचे के पोषक तत्व ऊपर आ जाते है जो अच्छी फसल उगाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है|




