Sponsor Area

फसल उत्पादन एवं प्रबंध

Question
CBSEHHISCH8006292

निम्न पर अपने शब्दों में एक-एक पैराग्राफ लिखिए:

मिट्टी तैयार करना

Solution

मिट्टी तैयार करना- यह फसल उगाने कि प्रक्रिया का प्रथम चरण है| मिट्टी को पलटना और पोला बनाना एक महत्वपूर्ण कार्य है|मिट्टी को पलटने और पोला बनाने से पौधों कि जड़ें मिट्टी में गहराई तक जाकर श्वसन कर सकती है| पोली मिट्टी में केंचुओं और सूक्ष्मजीवों को वृद्धि में सहायता मिलती है जो मिट्टी को और भी अधिक पोला उपजाऊ शक्ति बड़ा देते हैं| जब मिट्टी को पलटा जाता है तो मिट्टी के निचे के पोषक तत्व ऊपर आ जाते है जो अच्छी फसल उगाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है|

Some More Questions From फसल उत्पादन एवं प्रबंध Chapter

क्षतिग्रस्त बीज जल की सतह पर ______ लगेंगे|

फसल उगने के लिए पर्याप्त सूर्य का प्रकाश एवं मिट्टी से ______ तथा ______ आवश्यक हैं|

 ' कॉलम A ' में दिए गए मिलान ' कॉलम B ' से कीजिए

निम्न के दो-दो उदाहरण दीजिए-
(क) खरीफ़ फसल
(ख) रबी फसल

निम्न पर अपने शब्दों में एक-एक पैराग्राफ लिखिए:

मिट्टी तैयार करना

निम्न पर अपने शब्दों में एक-एक पैराग्राफ लिखिए:

बुआई

निम्न पर अपने शब्दों में एक-एक पैराग्राफ लिखिए:

निराई

निम्न पर अपने शब्दों में एक-एक पैराग्राफ लिखिए:

थ्रेशिंग

निम्न बॉक्स को सही क्रम में इस प्रकार लगाइए की गन्ने की फसल उगाने का रेखाचित्र तैयार हो जाए:




स्पष्ट कीजिए की उर्वरक खाद से किस प्रकार भिन्न हैं?