सामान्य वस्तु से आप क्या समझते हैं?
सामान्य सामान्य वस्तुएँ से अभिप्राय उन वस्तुओं से हैं जिनका उपभोक्ता की आय के साथ सीधा संबंध होता है। अर्थात् जब उपभोक्ता की आय में वृद्धि होती है तब उस वस्तु की माँग बढ़ती है अथवा उपभोक्ता की आय में कमी के साथ ही उस वस्तु की माँग भी कम हो जाती है। उदाहरण के लिए: चावल, गेहूं इत्यादि।



