मान लीजिए कि बाजार में एक ही वस्तु केलिए दो उपभोक्ता हैं तथा उनके माँग फलन इस प्रकार हैं:
d1(p) = 20 - p किसी भी ऐसी कीमत केलिए जो 15 से कम या बराबर हो तथा
d1(p) = 0 किसी भी ऐसी कीमत के लिए जो 15 से अधिक हो।
d2(p) = 30 - 2p किसी भी कीमत के लिए जो 15 से कम या बराबर हो और
d2(p) = 0 किसी भी ऐसी कीमत के लिए जो 15 से अधिक हो।
बाज़ार माँग फलन को ज्ञात कीजिए।
d1(p) = 20 - p ...(i)
d2(p) = 30 - 2p ...(ii)
बाज़ार माँग (d1 + d2) = 50 - 3p
इस प्रकार बाज़ार माँग 15 रूपए से कम या बराबर वाली कीमत पर 50 - 3p और 15 रूपए से अधिक कीमत पर शून्य (0) होगी।



