'एकदिष्ट अधिमान' से आप क्या समझते हैं?
एकदिष्ट अधिमान: एकदिष्ट अधिमान का अर्थ यह हैं कि एक उपभोक्ता किन्हीं दो बंडलोंमें से उस बंडल को अधिमान देता है जिसे इन वस्तुओं में से कम-से-कम एक वस्तु की अधिक मात्रा हो और दूसरे बंडल की तुलना में दूसरी वस्तु की भी कम मात्रा न हो।