स्पीति अन्य पर्वतीय स्थलों से किस प्रकार भिन्न है?
स्पीति अन्य पर्वतीय स्थलों से इस मायने में भिन्न है कि यहाँ के पहाड़ लाहुल से ज्यादा ऊँचे, नंगे और भव्य हैं। इनके सिरों पर स्पीति के नर-नारियों की दर्द- भरी आवाज जमा है। यहाँ शिव का अट्टहास नहीं, हिम का आर्तनाद है। यहाँ ठिठुरन और गलन ज्यादा है। स्पीति मध्य हिमालय की घाटी है। यहाँ अन्य पर्वतीय स्थलों के समान स्केटिंग, सौंदर्य प्रतियोगिता, आइसक्रीम, छोले- भठूरे आदि नहीं हैं। रोहतांग जीत के पार जो मध्य हिमालय है, उसमें लाहुल-स्पीति की घाटियाँ हैं।