Sponsor Area

मियाँ नसीरुद्दीन

Question
CBSEENHN11011964

मियाँ नसीरुद्दीन ने औंखों के कंचे हम पर फेर दिए। फिर तरेरकर बोले- 'क्या मतलब? पूछिए साहब-नानबाई इल्म लेने कहीं और जाएगा? क्या नगीनासाज के पास? क्या आईनासाज के पास? क्या मीनासाज के पास? या रफूगर, रंगरेज या तेली-तंबोली से सीखने जाएगा? क्या फरमा दिया साहब-यह तो हमारा खानदानी पेशा ठहरा । हाँ, इल्म की बात पूछिए तो बो कुछ भी सीखा, अपने वालिद उस्ताद से ही । मतलब यह कि हम घर से न निकले कि कोई पेश। अख्तियार करेंगे । जो बाप-दादा का हुनर था वही उनसे पाया और वालिद मरहूम के उठ जाने पर आ बैठे उन्हीं के ठीये पर!'

A.

मियाँ नसीरुद्दीन ने इतना तल्ख जवाब क्यों दिया?

B.

मियाँ नसीरुद्दीन ने विभिन्न लोगों के उदाहरण देकर क्या बात समझ की कोशिश की है?

C.

मियाँ नसीरुद्दीन कैसे, कहाँ आ बैठे?

Solution

A.

जब नसीरुद्दीन से पूछा गया कि उसने नानबाई की कला किससे और कैसे सीखी, तब उन्होंने यह तल्ख उत्तर दिया।

यह तो स्वाभाविक ही था कि नानबाई कला उन्होंने अपनै वालिद से सीखी । यह उनका खानदानी पेशा रहा है । नसीरुद्दीन के हिसाब से यह प्रश्न करना ही बेमानी है ।

B.

मियाँ नसीरूद्दीन ने नगीनासाज, आईनासाज ' मीनासाज, रफूगर, रँगरेज और तेली-तंबोली का उदाहरण देकर समझाया कि इन लोगों वेन पास तो इस इल्म की तालीम मिलने से रही । जब कोई पेशा खानदानी होता है तो उसे वालिद से ही सीखकर आगे बढ़ाया जाता है । यही बात नसीरुद्दीन ने समझाने की कोशिश की है ।

C.

मियाँ नसीरुद्दीन अपने वालिद उस्ताद से नानबाई का हुनर सीखकर यह काम करने लगे । जब उनके वालिद का इंतकाल हो गया तो वे उन्हीं के ठीये अर्थात् उसी दुकान पर यह काम करने के लिए आ बैठे ।

Some More Questions From मियाँ नसीरुद्दीन Chapter

मियां नसीरुद्दीन को नानबाइयों का मसीहा क्यों कहा गया है?

लेखिका मियाँ नसीरुद्दीन के पास क्यों गई थीं?

बादशाह के नाम का प्रसंग आते ही लेखिका की बातों में मियाँ नसीरुद्दीन की दिलचस्पी क्यों खत्म होने लगी?

मियाँ नसीरुद्दीन के चेहरे पर किसी दबे हुए अंधड़ के आसार देख यह मजमून न छेड़ने का फैसला किया- इस कथन के पहले और बाद के प्रसंग का उल्लेख करते हुए इसे स्पष्ट कीजिए।

पाठ में मियां नसीरुद्दीन का शब्दचित्र लेखक ने कैसे खींचा है?

मियाँ नसीरुद्दीन की कौन-सी बातें आपको अच्छी लगीं?

तालीम की तालीम ही बड़ी चीज होती है-यहाँ लेखक ने तालीम शब्द का दो बार प्रयोग क्यों किया है ? क्या आप दूसरी बार आए तालीम शब्द की जगह कोई अन्य शब्द रख सकते हैं? लिखिए ।

मियां नसीरुद्दीन तीसरी पीढ़ी के हैं, जिसने अपने खानदानी व्यवसाय को अपनाया । वर्तमान समय में प्राय : लोग अपने पारंपरिक व्यवसाय को नहीं अपना रहे हैं । ऐसा क्यों? 

मियां, कहीं अखबारनवीस तो नहीं हो? वह तो खोजियों की खुराफात है-अखबार की भूमिका को देखते हुए इस पर टिप्पणी करें ।

‣ पाठ में आए रोटियों के अलग- अलग नामों की सूची बनाएं और इनके बारे में जानकारी प्राप्त करें ।