Question
नीचे लिखे गद्यांश को पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
अब्बा ने सबको कतार में खड़ा करके पूरी बटालियन का कोर्ट मार्शल कर दिया। “अगर किसी बच्चे ने घर की किसी चीज़ को हाथ लगाया तो बस, रात का खाना बंद हो जाएगा।”
ये लीजिए! इन्हें किसी करवट शांति नहीं। हम लोगों ने भी निश्चय कर लिया कि अब चाहे कुछ भी हो जाए, हिलकर पानी भी नहीं पिएँगे।
अब्बा ने सबको कतार में खड़ा क्यों किया?
- जब अम्मा बच्चों से परेशान होकर मायके जाने लगी तो अब्बा ने कुछ हिदायते देने हेतु।
- उन्हें डाँटने हेतु
- उनका मेहनताना देने हेतु
- उन्हें समझाने हेतु।
Solution
A.
जब अम्मा बच्चों से परेशान होकर मायके जाने लगी तो अब्बा ने कुछ हिदायते देने हेतु।