Question
क्या बच्चों ने उचित निर्णय लिया कि अब चाहे कुछ भी हो जाए, हिलकर पानी भी नहीं पिएँगे?
Solution
बच्चों ने न काम करने का निर्णय उचित नहीं लिया क्योंकि ऐसे तो वे कभी-भी कोई काम करना सीख ही न पाएँगें। उन्हें चाहिए था कि माता-पिता की देख-रेख में कार्य करने शुरू करते और माता-पिता का भी कर्तव्य था कि उन्हें काम सिखाने में उनकी मदद करते।