Question
‘कामचोर’ कहानी एकल परिवार की कहानी है या संयुक्त परिवार की? इन दोनों तरह के परिवारों में क्या-क्या अंतर होते हैं?
Solution
‘कामचोर’ कहानी संयुक्त परिवार की कहानी है। एकल परिवार में माता-पिता एवं उनके बच्चे ही रहते हैं और संयुक्त परिवार में माता-पिता, दादा-दादी. चाचा, ताऊ सभी के बच्चे और बुआ आदि सब साथ-साथ रहते हैं। सभी एक-दूसरे के दुख-सुख में सहर्ष भाग लेते हैं। ‘कामचोर’ कहानी में भी सभी रिश्ते-नातों को दर्शाया गया है।