Sponsor Area

सूर के पद

Question
CBSEENHN8001040

कृष्ण कैसी चोटी चाहते हैं?

Solution
कृष्ण चाहते हैं कि उनकी चोटी उनके भाई के समान लंबी और मोटी हो जाए जो कंघी करने व गूँथन पर नागिन की भाँति लगे।

Some More Questions From सूर के पद Chapter

बालक श्रीकृष्ण किस लोभ के कारण दूध पीने के लिए तैयार हुए?

श्रीकृष्ण अपनी चोटी के विषय में क्या-क्या सोच रहे थे?

दूध की तुलना में श्रीकृष्ण कौन-से खाद्य पदार्थ को अधिक पसंद करते हैं?

‘तैं ही पूत अनोखी जायौ’-पंक्तियों में ग्वालन के मन के कौन-से भाव मुखरित हो रहे हैं?

मक्खन चुराते और खाते समय श्रीकृष्ण थोड़ा-सा मक्खन बिखरा क्यों देते हैं?

दोनों पदों में से आपको कौन-सा पब अधिक अच्छा लगा और क्यों?

दूसरे पद को पढ़कर बताइए कि आपके अनुसार उस समय श्रीकृष्ण की उम्र क्या रही होगी?

ऐसा हुआ हो कभी कि माँ के मना करने पर भी घर में उपलब्ध किसी स्वादिष्ट वस्तु की आपने चुपके-चुपके थोड़ा-बहुत खा लिया हो और चोरी पकड़े जाने पर कोई बहाना भी बनाया ही। अपनी आपबीती की तुलना श्रीकृष्ण की बाल लीला से कीजिए।

किसी ऐसी घटना के विषय में लिखिए जब किसी ने आपकी शिकायत की हो और फिर आपके किसी अभिभावक (माता-पिता बड़ा भाई-बहिन इत्यादि) ने आपसे उत्तर माँगा हो।

श्रीकृष्ण गोपियों का माखन चुरा-चुराकर खाते थे इसलिए उन्हें माखन चुरानेवाला भी कहा गया है। इसके लिए एक शब्द दिजिए।