Question
दूसरे पद को पढ़कर बताइए कि आपके अनुसार उस समय श्रीकृष्ण की उम्र क्या रही होगी?
Solution
जब श्रीकृष्ण छींके पर चढ़कर हांडियों में से माखन खाया करते थे उस समय उनकी आयु लगभग 4 से 8 वर्ष तक की रही होगी क्योंकि तभी तो कितनी भी सावधानी बरतें लेकिन छोटे-छोटे हाथों से माखन बिखर जाता था अर्थात् चोरी के निशान स्वयं ही छोड़ आते थे।