Question
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
जाति न पूछो साध की, पूछ लीजिए ज्ञान।
मोल करो तरवार का, पड़ा रहन दो म्यान।।
तलवार का ही मोल-भाव क्यों करना चाहिए?
-
क्योंकि म्यान मुफ्त मिलती है।
-
क्योंकि तलवार की धार काम आती है म्यान नहीं।
-
तलवार के आधार पर म्यान का मूल्य होता है।
-
इनमें से कोई नहीं।
Solution
B.
क्योंकि तलवार की धार काम आती है म्यान नहीं।