Question
कबीर के अनुसार समाज में कभी किसी को कमजोर क्यों नहीं समझना चाहिए?
Solution
कबीर के अनुसार समाज में रहने वाले सभी लोगों से समान व्यवहार करना चाहिए किसी को छोटा, बड़ा या कमजोर नहीं समझना चाहिए? क्योंकि यदि हम असमानता का भाव रखते हैं तो कई बार हमें मुँह की खानी पड़ती है। जैसे कवि मे अपनी साखी में स्पष्ट रूप से कहा है कि पैर के नीचे दबने वाली घास को भी कम नहीं समझना चाहिए क्योंकि यदि उसका तिनका भी उड़कर आँख में पड़ जाए तो बड़ा कष्टकारी होता है वैसे ही समाज में जिसे हम छोटा समझते हैं, यदि वह शक्ति पा जाए तो हमें दुख दे सकता है।



