Sponsor Area
कबीर की साखियाँ
Question
पाठ की तीसरी साखी-जिसकी एक पंक्ति है ‘मनुवाँ तो दहुँ दिसि फिर, यह तो सुमिरन नाहिं’ के द्वारा कबीर क्या कहना चाहते हैं?
Solution
‘मनुवाँ तो दहूँ दिसि फिरै, यह तौ सुमिरन नाहिं’ इस पंक्ति के माध्यम से कबीर ने कहना चाहा है कि हमारा मन भक्ति के समय यदि दसों दिशाओं की ओर घूमता रहता हैं, ईश्वर के स्मरण मैं एकाग्रचित्त नहीं होता तो ऐसी भक्ति व्यर्थ है।
Some More Questions From कबीर की साखियाँ Chapter
साधु की जाति क्यों नहीं पूछनी चाहिए?
क्या हमें पलटकर किसी को गाली देनी चाहिए? यदि नहीं तो क्यों?
कबीर ने अपनी साखी में भक्ति के मार्ग पर पाखंडों का विरोध क्यों और कैसे किया है?
कबीर के अनुसार समाज में कभी किसी को कमजोर क्यों नहीं समझना चाहिए?
कबीर की साखियाँ क्या संदेश देती हैं?
‘साखियाँ’ शब्द क्या अर्थ देता है?
साधु की जाति न पूछने की सलाह कबीर ने क्यों दी है?
किसी को अपशब्द क्यों नहीं कहने चाहिए?
ईश्वर की भक्ति हेतु कवि ने मन के बारे में क्या कहा है?
कबीर ने घास के तिनके की भी निंदा न करने को क्यों कहा है?
Sponsor Area
Mock Test Series
Mock Test Series



