Sponsor Area

कबीर की साखियाँ

Question
CBSEENHN8000758

क्या हमें पलटकर किसी को गाली देनी चाहिए? यदि नहीं तो क्यों?

Solution
हमें पलटकर किसी को भी गाली नहीं देनी चाहिए क्याेंकि यदि हम गाली का उत्तर गाली में देते हैं तो गाँलिया एक से अनेक हो जाएँगी अर्थात् अधिक अपशब्द बोले जाएँगे और यदि मौन रहकर जवाब देगें तो गालियों की संख्या बढ़ेगी नहीं।

Some More Questions From कबीर की साखियाँ Chapter

बोलचाल की क्षेत्रीय विशेषताओं के कारण शब्दों के उच्चारण में परिवर्तन होता है जैसे वाणी शब्द बानी बन जाता है। मन से मनवा, मनुवा आदि हो जाता है। उच्चारण के परिवर्तन से वर्तनी भी बदल जाती हैं। नीचे कुछ शब्द दिए जा रहे हैं उनका वह रूप लिखिए जिससे आपका परिचय हो।
ग्यान, जीभि, पाऊँ. तलि, आँखि, बरी।

साधु की जाति क्यों नहीं पूछनी चाहिए?

क्या हमें पलटकर किसी को गाली देनी चाहिए? यदि नहीं तो क्यों?

कबीर ने अपनी साखी में भक्ति के मार्ग पर पाखंडों का विरोध क्यों और कैसे किया है?

कबीर के अनुसार समाज में कभी किसी को कमजोर क्यों नहीं समझना चाहिए?

कबीर की साखियाँ क्या संदेश देती हैं?

‘साखियाँ’ शब्द क्या अर्थ देता है?

साधु की जाति न पूछने की सलाह कबीर ने क्यों दी है?

किसी को अपशब्द क्यों नहीं कहने चाहिए?

ईश्वर की भक्ति हेतु कवि ने मन के बारे में क्या कहा है?