Vasant Bhag 3 Chapter 15 सूर के पद
  • Sponsor Area

    NCERT Solution For Class 8 Hindi Vasant Bhag 3

    सूर के पद Here is the CBSE Hindi Chapter 15 for Class 8 students. Summary and detailed explanation of the lesson, including the definitions of difficult words. All of the exercises and questions and answers from the lesson's back end have been completed. NCERT Solutions for Class 8 Hindi सूर के पद Chapter 15 NCERT Solutions for Class 8 Hindi सूर के पद Chapter 15 The following is a summary in Hindi and English for the academic year 2021-2022. You can save these solutions to your computer or use the Class 8 Hindi.

    Question 1
    CBSEENHN8001026

    बालक श्रीकृष्ण किस लोभ के कारण दूध पीने के लिए तैयार हुए?

    Solution
    बालक श्रीकृष्ण चोटी बड़ी होने के लोभ में दूध पीने के लिए तैयार हुए।
    Question 2
    CBSEENHN8001027

    श्रीकृष्ण अपनी चोटी के विषय में क्या-क्या सोच रहे थे?

    Solution
    श्रीकृष्ण अपनी चोटी के विषय में सोच रहे थे कि कब उनकी चोटी बड़ी होगी; कब यह लंबी और मोटी होगी; कब यह गूँथने पर जमीन पर नागिन की तरह लोटेगी।
    Question 3
    CBSEENHN8001028

    दूध की तुलना में श्रीकृष्ण कौन-से खाद्य पदार्थ को अधिक पसंद करते हैं?

    Solution
    दूध की तुलना में श्रीकृष्ण माखन-रोटी को अधिक पसंद करते हैं।
    Question 4
    CBSEENHN8001029

    ‘तैं ही पूत अनोखी जायौ’-पंक्तियों में ग्वालन के मन के कौन-से भाव मुखरित हो रहे हैं?

    Solution
    ‘तैं ही पूत अनोखी जायौ’ अर्थात् गोपी का यशोदा को यह कहना कि क्या तुम्हारा पुत्र ही अनोखा है? इसमें गोपी का शिकायत रूप में उलाहना का भाव मुखरित हो रहा है। 
    Question 5
    CBSEENHN8001030

    मक्खन चुराते और खाते समय श्रीकृष्ण थोड़ा-सा मक्खन बिखरा क्यों देते हैं?

    Solution
    मक्खन चुराते और खाते समय श्रीकृष्ण थोड़ा-सा मक्खन बिखरा देते थे क्योंकि मक्खन ऊँच टंगे छींकों की हांडियों में पड़ा होता था और श्रीकृष्ण छोटे बालक थे। छोटे-छोटे हाथों से जब ऊपर चढ़कर छींके से मक्खन चुराते व साथियों को खिलाते तो जल्दी-जल्दी में थोड़ा-बहुत बिखर जाता था।
    Question 6
    CBSEENHN8001031

    दोनों पदों में से आपको कौन-सा पब अधिक अच्छा लगा और क्यों?

    Solution
    दोनों पदों में से दूसरा पद हमें अधिक अच्छा लगता है क्यौंकि इसमें कृष्ण का माखन चुराना मनभावन है। इस पद में वे अपने साथ-साथ अपने मित्रों को भी दही-माखन का आनंद लुटवाते हैं।
    Question 7
    CBSEENHN8001032

    दूसरे पद को पढ़कर बताइए कि आपके अनुसार उस समय श्रीकृष्ण की उम्र क्या रही होगी?

    Solution
    जब श्रीकृष्ण छींके पर चढ़कर हांडियों में से माखन खाया करते थे उस समय उनकी आयु लगभग 4 से 8 वर्ष तक की रही होगी क्योंकि तभी तो कितनी भी सावधानी बरतें लेकिन छोटे-छोटे हाथों से माखन बिखर जाता था अर्थात् चोरी के निशान स्वयं ही छोड़ आते थे।
    Question 8
    CBSEENHN8001033

    ऐसा हुआ हो कभी कि माँ के मना करने पर भी घर में उपलब्ध किसी स्वादिष्ट वस्तु की आपने चुपके-चुपके थोड़ा-बहुत खा लिया हो और चोरी पकड़े जाने पर कोई बहाना भी बनाया ही। अपनी आपबीती की तुलना श्रीकृष्ण की बाल लीला से कीजिए।

    Solution
    घर में कोई स्वादिष्ट वस्तु रखी हो और माँ उसे खाने से मना कर दें। ऐसे में उस खाने की इच्छा आेर भी प्रबल हो जाती है। यदि हम चुपके-चुपके उसे खा लें और चोरी पकड़ी जाए तो पहले तो इंकार करेंगे लेकिन यदि माँ के सामने झूठ भी पकड़ा गया तो झट से माफी माँग लेंगे। माँ से माफी माँगने पर वह कभी भी डाँटेगी नहीं बल्कि प्यार से गले लगा लेंगी।
    Question 9
    CBSEENHN8001034

    किसी ऐसी घटना के विषय में लिखिए जब किसी ने आपकी शिकायत की हो और फिर आपके किसी अभिभावक (माता-पिता बड़ा भाई-बहिन इत्यादि) ने आपसे उत्तर माँगा हो।

    Solution

    पिछले दिनों छुट्टियों में मैं अपनी नानी के घर गया। वहाँ बड़ा ही आनंद था क्योंकि किसी भी काम की या खाने-पीने की कोई रोक-टोक नहीं थी। रोज शाम को मैं साइकिल चलाने जाता। मुझे तेज व हाथ छोड़कर साइकिल चलाना बहुत अच्छा लगता था। एक दिन शाम को मैंने बहुत तेज साइकिल चलाई जब मुझे बहुत मजा आ रहा था तो मैंने हैंडल से हाथ छोड़ दिए, ऐसा लगा जैसे मन की इच्छा पूरी हो गई।
    अचानक ही मैंने देखा कि सामने हमारे पड़ोसी श्रीमान दीपक आ रहे थे उन्होंने मुझे पहचान लिया और घर जाकर मेरे माता-पिता को बता दिया। अगले दिन ही मेरे माता-पिता नानी के घर आ गए। उन्होंने मुझे खूब डाँटा। बात यहाँ आकर खत्म हुई कि मैं नाना-नानी से डरता नहीं हूँ। मुझे सारा सामान बाँधकर उसी समय घर वापस आना पड़ा।

    Question 11
    CBSEENHN8001036

    श्रीकृष्ण के लिए पाँच पर्यायवाची शब्द लिखिए।

    Solution
    गिरधर, गोपाल, माखनचोर, वंशीधर, कान्हा।
    Question 13
    CBSEENHN8001038

    चोटी बढ़ने की बात कौन किससे कर रहा है?

    Solution
    चोटी बढ़ने की बात श्रीकृष्ण अपनी माँ यशोदा से कर रहे हैं।
    Question 14
    CBSEENHN8001039

    माँ ने चोटी बढ़ने का क्या प्रलोभन दिया?

    Solution
    माँ ने कृष्ण को प्रलोभन दिया कि कच्चा दूध पीने से चोटी लंबी हो जाएगी।
    Question 15
    CBSEENHN8001040

    कृष्ण कैसी चोटी चाहते हैं?

    Solution
    कृष्ण चाहते हैं कि उनकी चोटी उनके भाई के समान लंबी और मोटी हो जाए जो कंघी करने व गूँथन पर नागिन की भाँति लगे।
    Question 16
    CBSEENHN8001041

    गोरस से आप क्या समझते हैं?

    Solution
    गाय के दूध को गोरस कहा जाता है।
    Question 17
    CBSEENHN8001042

    गोपी ने यशोदा को यह उलाहना क्यों दिया कि क्या तूने अनोखा पुत्र पैदा किया है?

    Solution
    गोपियों को ऐसा लगता था कि यशोदा से कितनी भी कृष्ण की शिकायत करो लेकिन वे उसे कुछ नहीं कहतीं। वास्तव में यशोदा के मना करने पर भी वे मानते नहीं थे। दूसरी ओर यशोदा उनकी हर अच्छी-बुरी हरकत पर सदा मंत्रमुग्ध रहती थीं। हर रूप में वे उन्हें प्रिय लगते थे। इसीलिए वे चाहकर भी कृष्ण को दंडित न कर पाती थीं।

    Sponsor Area

    Question 18
    CBSEENHN8001043

    आपके अनुसार श्रीकृष्ण बाल सखाओं के साथ दोपहर को ही माखन चोरी क्यों करते हैं?

    Solution
    श्रीकृष्ण बाल सखाओं के साथ दोपहर को माखन इसलिए चुराते थे क्योंकि उस समय सभी गोपियाँ व औरतें घरों में आराम कर रही होती थीं। वातावरण एकदम शांत होता था। इसलिए यही समय माखन चुराने हेतु उत्तम होता था।
    Question 24
    CBSEENHN8001049

    निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
    मैया, कबहिं बढैगी चोटी?
    किती बार मोहिं दूध पियत भई, यह अजहूँ है छोटी।
    तू जो कहति बल की बेनी ज्यौं, है है लाँबी-मोटी।
    काढत-गुहत न्हवावत जैहै, नागिनी सी भुइँ लोटी।
    काँचौ दूध पियावत पचि-पचि, देति न माखन-रोटी।
    सूरज चिरजीवौ दोउ भैया, हरि-हलधर की जोटी।

    कृष्ण माँ यशोदा से चोटी के बारे में क्या कहते हैं?
    • तुम कहती हो कि मेरी चोटी बलराम की तरह बड़ी हो जाएगी पर यह तो छोटी ही है।
    • तुम कहती हो कि यह लंबी और मोटी होकर नागिन की तरह जमीन पर लोटेगी पर यह तो बढ़ती नहीं।
    • इसे बढ़ाने के लिए तुम कच्चा दूध पिलाती हो लेकिन फिर भी छोटी है।
    • दिए गए सभी।

    Solution

    D.

    दिए गए सभी।
    Question 26
    CBSEENHN8001051
    Question 28
    CBSEENHN8001053

    निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
    तेरैं लाल मेरौ माखन खायौ।
    दुपहर दिवस जानि घर सूनो ढुँढ़ि-ढ़ँढ़ोरि आपही आयौ।
    खोलि किवारि, पैठि मंदिर मैं, दूध-दही सब सखनि खवायौ।
    ऊखल चढ़ि, सींके को लीन्हौ, अनभावत भुइँ मैं ढरकायौ।
    दिन प्रति हानि होति गोरस की, यह ढोटा कौनैं ढँग लायौ।
    सूर स्याम कौं हटकि न राखैं तैं ही पूत अनोयौ जायौ।

    गोपी ने यशोदा को क्या शिकायत की?
    • तुम्हारे पुत्र ने मेरी दूध व दही की हांडी गिरा दी।
    • तुम्हारे पुत्र ने सारा मक्खन बिखेर दिया।
    • कृष्ण ने हमारे घर में घुसकर दूध-दही स्वयं खाया और अपने मित्रों को भी खिलाया।
    • कृष्ण ने उनके घर का दरवाजा तोड़ डाला।

    Solution

    C.

    कृष्ण ने हमारे घर में घुसकर दूध-दही स्वयं खाया और अपने मित्रों को भी खिलाया।
    Question 31
    CBSEENHN8001056

    निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
    तेरैं लाल मेरौ माखन खायौ।
    दुपहर दिवस जानि घर सूनो ढुँढ़ि-ढ़ँढ़ोरि आपही आयौ।
    खोलि किवारि, पैठि मंदिर मैं, दूध-दही सब सखनि खवायौ।
    ऊखल चढ़ि, सींके की लीन्हौ, अनभावत भुइँ मैं ढरकायौ।
    दिन प्रति हानि होति गोरस की, यह ढोटा कौनैं ढँग लायौ।
    सूर स्याम कौं हटकि न राखैं तैं ही पूत अनोयौ जायौ। 

    गोपी ने माँ यशोदा को क्या उलाहना दिया?

    • क्या तुम्हारा पुत्र अनोखा है, उसे डाँटती क्यों नहीं?
    • तुम्हारा पुत्र स्वयं को क्या समझता है?
    • तुम्हारे साथ बात करना व्यर्थ है?
    • क्या तुम्हें अपने पुत्र के सिवा किसी की परेशानी नहीं दिखाई देती?

    Solution

    A.

    क्या तुम्हारा पुत्र अनोखा है, उसे डाँटती क्यों नहीं?

    Mock Test Series

    Sponsor Area

    Sponsor Area

    NCERT Book Store

    NCERT Sample Papers

    Entrance Exams Preparation

    3