खाद्य संसाधनों में सुधार

Question

मधु उत्पादन के लिए प्रयुक्त मधुमक्खी में कौन-से ऐच्छिक गुण होने चाहिए?

Answer

1) मधुमक्खी में मधु उत्पादन क्षमता अधिक होनी चाहिए।
2) वह मधुमक्खी जो कम डंक मारे, जिससे मधु प्राप्त करना सरल हो। 
3) अपने निर्धारित छत्ते में काफी समय तक रहे।
4) जिनका संकरण अच्छा हो।
5) जो तीव्रता से प्रजनन करे।

Sponsor Area

Some More Questions From खाद्य संसाधनों में सुधार Chapter

अनाज, दाल, फल, तथा सब्ज़िओं से हमें क्या प्राप्त होता है?

जैविक व अजैविक कारक किस प्रकार फ़सल उत्पादन को प्रभावित करते हैं?

फ़सल सुधार के लिए ऐच्छिक सस्य विज्ञान क्या है?

वृहत पोषक क्या है और हम इन्हें वृहत पोषक क्यों कहते हैं? 

पौधे अपना पोषक कैसे प्राप्त करते हैं?

मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने के लिए खाद तथा उर्वरक की तुलना कीजिए।

निम्नलिखित में से कौन-सी परिस्थिति में सबसे अधिक लाभ होगा? क्यों?
(a) किसान उच्च कोटि के बीज का उपयोग करें, सिंचाई न करें अथवा उर्वरक का उपयोग न करें।
(b) किसान सामान्य बीजों का उपयोग करें, सिंचाई करें तथा उर्वरक का उपयोग करें।
(c) किसान अच्छे किस्म के बीज का प्रयोग करें, सिंचाई करें, उर्वरक का उपयोग करें उर्वरक का उपयोग करें तथा फसल सुरक्षा की विधियाँ अपनाएँ।

फसल की सुरक्षा के लिए निरोधक विधियाँ तथा जैव नियंत्रण क्यों अच्छा समझा जाता है?

भंडारण की प्रक्रिया में कौन-से कारक अनाज की हानि के लिए उत्तरदायी हैं?

पशुओं की नस्ल सुधार के लिए प्रायः कौन-सी विधि का उपयोग किया जाता है और क्यों?