सूर के पद
घर में कोई स्वादिष्ट वस्तु रखी हो और माँ उसे खाने से मना कर दें। ऐसे में उस खाने की इच्छा आेर भी प्रबल हो जाती है। यदि हम चुपके-चुपके उसे खा लें और चोरी पकड़ी जाए तो पहले तो इंकार करेंगे लेकिन यदि माँ के सामने झूठ भी पकड़ा गया तो झट से माफी माँग लेंगे। माँ से माफी माँगने पर वह कभी भी डाँटेगी नहीं बल्कि प्यार से गले लगा लेंगी।
Sponsor Area
कुछ शब्द परस्पर मिलते-जुलते अर्थवाले होते हैं, उन्हें पर्यायवाची कहते हैं। और कुछ विपरीत अर्थवाले भी। समानार्थी शब्द पर्यायवाची कहे जाते हैं और विपरीतार्थक शब्द विलोम, जैसे-
पर्यायवाची - चंद्रमा-शशि, इंदु, राका
मधुकर-भ्रमर, भौंरा, मधुप
सूर्य-रवि, भानु, दिनकर
विपरीतार्थक - दिन-रात
श्वेत-श्याम
शीत-उष्ण
पाठों से दोनों प्रकार के शब्दों को खोजकर लिखिए।
Sponsor Area
Sponsor Area