सुदामा चरित
कक्षा के छात्र इस कविता को एकांकी के रूप में बखूबी कर सकते हैं। एक छात्र कृष्ण, एक सुदामा व एक द्वारपाल बने। राजमहल, आश्रम, गाँव के दृश्य बनाइए। फिर कविता को संवादों के रूप में बदलकर अभिनय कीजिए।
Sponsor Area
कहि रहीम संपति सगे, बनत बहुत बहु रीति।विपति कसौटी जे कसे तेई साँचे मीत।।इस दोहे में रहीम ने सच्चे मित्र की पहचान बताई है। इस दोहे से सुदामा चरित की समानता किस प्रकार दिखती है? लिखिए।