Question
मित्र सुदामा से मिलकर श्रीकृष्णा की दशा का वर्णन कीजिए।
Solution
मित्र सुदामा की दीन दशा देखकर सब पर करुणा करने वाले श्रीकृष्ण स्वयं ही रो पड। उन्होंने सुदामा के पाँव अपनी आँखों के आँसुओं से ही धो डाले।