निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- पत्रों की दुनिया भी अजीबो-गरीब है और उसकी उपयोगिता हमेशा से बनी रही है। पत्र जाे काम कर सकते हैं, वह संचार का आधुनिकतम साधन नहीं कर सकता है। पत्र जैसा संतोष फोन या एसएमएस का संदेश कहाँ दे सकता है। पत्र एक नया सिलसिला शुरू करते हैं और राजनीति, साहित्य तथा कला के क्षेत्रों में तमाम विवाद और नयी घटनाओं की जड़ भी पत्र ही होते हैं। दुनिया का तमाम साहित्य पत्रों पर केंद्रित है और मानव सभ्यता के विकास में इन पत्रों में अनूठी भूमिका निभाई है।
आधुनिक संचार के साधन पत्रों का मुकाबला क्यों नहीं करते?
अस्थायी होते हैं
पूर्ण गोपनीय नहीं होते
पूरी तरह से भावनाओं को उजागर नहीं करते
दिए गए सभी
Answer
Multi-choise Question
D.
दिए गए सभी
Sponsor Area
Some More Questions From चिट्ठियों की अनूठी दुनिया Chapter