Question
संस्कृत साहित्य के महाकवि कालिदास ने बादल को संदेशवाहक बनाकर ‘मेघदूत’ नाम का काव्य लिखा है। ‘मेघदूत’ के विषय में जानकारी प्राप्त कीजिए।
Solution
‘मेघदूत’ के बारे में यही प्रचलित है कि महाकवि कालिदास ने अपने महाकाव्य ‘मेघदूत’ में नायिका द्वारा बादल को दूत बनाकर अल्कापुरी में रहने वाले अपने प्रियतम को अपनी मन:स्थिति का संदेश भिजवाया अर्थात् बादल ने दूत (संदेशवाहक) का कार्य किया।