चिट्ठियों की अनूठी दुनिया
भले ही ‘वर्तमान में फैक्स, ई-मेल, टेलीफोन तथा मोबाइल का चलन बढ़ता जा रहा है। लोग सुविधानुसार अपने कार्यो को करने के लिए इन साधनों का प्रयोग करने लगे हैं लेकिन यह भी सत्य है कि पत्रों का चलन कम नहीं हो सकता। पत्रों की अपनी दुनिया है जिसमें विश्व स्तर तक वे अपना विस्तार पाते है। आज व्यापारिक व विभागीय कार्यो की प्रत्येक सूचना पत्रों द्वारा ही पहुँचाई जाती है। डाक विभाग के साथ-साथ कोरियर कंपनियाँ भी चाहे काम करती रहें लेकिन डाक विभाग का अपना महत्त्व है। पत्रों का चलन न कभी कम हुआ था, न कम है और न कभी कम होगा।
Sponsor Area
Sponsor Area
Sponsor Area