तकनीकी विकास के दौर में भी भारत की अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर है। कृषि समाज में चैत्र, वैशाख सभी माह बहुत महत्त्वपूर्ण हैं पर आषाढ़ का चढ़ना उनमें उल्लास क्यों भर देता है?
आषाढ़ का चढ़ना किसान के जीवन में उल्लास इसलिए भर देता है क्योंकि इस मास में झमाझम वर्षा होती है। इससे उसके खेतों की प्यास बुझ जाती है। खेत बुवाई के लिए तैयार हो जाते हैं। किसान खेतों में बीजों की बुवाई कर अच्छी फसल की उम्मीद करने लगता है।



