इनमें कौन मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है और क्यों ?
किसी पुस्तक पर प्रतिबंध लगाना।
इस उदहारण में 'विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' का उल्लंघन है, क्योंकि अनुच्छेद 19 के तहत प्रत्येक नागरिक को अपने विचार प्रकट करने की स्वतंत्रता प्रदान की गयी है। वे बोलकर या लिखकर अथवा छापकर अपने विचार प्रकट कर सकते है। परन्तु कोई भी नागरिक इस अधिकार का प्रयोग दूसरे के अपमान करने के लिए नहीं कर सकता।
लोकतंत्र में इस अधिकार का बड़ा महत्व होता है, क्योंकि इसी के द्वारा जनमत का निर्माण और अभिव्यक्ति हो सकती है।



