निम्नलिखित स्थितियों को पढ़ें। प्रत्येक स्थिति के बारे में बताएँ कि किस मौलिक अधिकार का उपयोग या उल्लंघन हो रहा है और कैसे ?
आंध्र - सोसायटी आंध्र-प्रदेश के बाहर तेलुगु माध्यम के विद्यालय चलाती है।
इस उदाहरण में 'सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक अधिकार' का उपयोग हो रहा हैं। अनुच्छेद 30 के अनुसार, सभी अल्पसंख़्यकों को, चाहे वे धर्म पर आधारित हों या भाषा पर, यह अधिकार प्राप्त है की वे अपनी इच्छानुसार शिक्षा संस्थाओं की स्थापना करें तथा उनका प्रबंध करें।



