प्रदर्शन को बढ़ाने वाले पदार्थो की सूची बनाये तथा किन्हीं दो का वर्णन कीजिए।
दर्शन को बढ़ाने वाले पदार्थो की सूची:
- उत्तेजक (STIMULANTS)
- एनाबोलिक सटीरायड्स (ANABOLIC)
- डायूरेटिक्स (DIURETICS)
- पेप्टाइड हार्मोन (PEPTIDE HARMONES)
- नशीली दवाएँ (NAROCOTICS)
- वीटी-2 एग्रोनिस्टर (BETA-2 AGONISTS)
- कैनाबिनायडस (CANNABINOIDS)
- उत्तेजक (STIMULANTS): खिलाड़ी अपने प्रदर्शन एवं अपने खेल स्तर को बढ़ाने के लिए कोकीन, कैथीन और मोडाफिनिल जैसे पदार्थो का सेवन गोली या स्प्रे, टीके के रूप में करता है। इन सब पदार्थों से शरीर में चेतना और आत्मविश्वास की बढ़ोत्तरी होती है और थकावट में कमी आती है।
- एनाबोलिक सटीरायइस: इन पदार्थों का प्रयोग खिलाड़ी अपनी मांसपेशियों की शक्ति में वृद्धि करने के लिए करते है। खिलाड़ी इनका सेवन टीके या नशीली दवा के रूप में करते है जिससे खिलाड़ी का खेलों में प्रदर्शन बेहतर हो जाता है।



