बीटा- ब्लोकिस खेल प्रदर्शन में किस प्रकार सहायक होते हैं?
खेल प्रदर्शन में बीटा--ब्लोकिस इस प्रकार सहायता करते है:
- रक्त चाप दर में कमी तथा हृदय धड़कन धीमी हो जाती है।
- हाथो की कपकपी को भी कम करता है।
- दुषचिंता में कमी हो जाती है।
- ध्यान केंद्रित करने में सहायता होती है। बीटा-ब्लकिस कुछ खेलों में जैसे तीरंदाजी, शूटिंग व गोल्फ आदि में प्रतिबंधित है।



