Sponsor Area

डोपिंग

Question
CBSEHHIPEH11016136

बीटा- ब्लोकिस खेल प्रदर्शन में किस प्रकार सहायक होते हैं?

Solution

खेल प्रदर्शन में बीटा--ब्लोकिस इस प्रकार सहायता करते है:

  1. रक्त चाप दर में कमी तथा हृदय धड़कन धीमी हो जाती है।
  2. हाथो की कपकपी को भी कम करता है।
  3. दुषचिंता में कमी हो जाती है।
  4. ध्यान केंद्रित करने में सहायता होती है। बीटा-ब्लकिस कुछ खेलों में जैसे तीरंदाजी, शूटिंग व गोल्फ आदि में प्रतिबंधित है।