Sponsor Area

डोपिंग

Question
CBSEHHIPEH11016135

रक्त डोपिंग पर एक उल्लेख लिखो।

Solution

रक्त डोपिंग (WADA) के अनुसार रक्त में (RBC) लाल रक्त कणों की संख्या को प्रतिबंधित पदार्थों के प्रयोग से बढ़ाना रक्त डोपिंग कहलाता है।

  1. इस तरह रक्त डोपिंग से शरीर में सहन शीलता में वृद्धि होती है।
  2. रक्त डोपिंग का मुख्य उद्देश्य सिकुड़ी मांसपेशियों को अधिक मात्रा में आक्सीजन पहुँचाकर शारीरिक शक्ति में वृद्धि करना है।
  3. रक्त डोपिंग का प्रयोग- लम्बी दूरी के दौड़ में साइक्लिरत्तों, मुक्केबाजी आदि खेलों में किया जाता है।