रक्त डोपिंग पर एक उल्लेख लिखो।
रक्त डोपिंग (WADA) के अनुसार रक्त में (RBC) लाल रक्त कणों की संख्या को प्रतिबंधित पदार्थों के प्रयोग से बढ़ाना रक्त डोपिंग कहलाता है।
- इस तरह रक्त डोपिंग से शरीर में सहन शीलता में वृद्धि होती है।
- रक्त डोपिंग का मुख्य उद्देश्य सिकुड़ी मांसपेशियों को अधिक मात्रा में आक्सीजन पहुँचाकर शारीरिक शक्ति में वृद्धि करना है।
- रक्त डोपिंग का प्रयोग- लम्बी दूरी के दौड़ में साइक्लिरत्तों, मुक्केबाजी आदि खेलों में किया जाता है।



