Sponsor Area

परीक्षण मापन और मूल्यांकन

Question
CBSEHHIPEH11016016

भार मापने की विधि का संक्षिप्त में वर्णन कीजिए।

Solution

भार मापने वाली मशीन को सख्त एवं समतल जमीन पर रखना चाहिए ताकि भार मापन के समय भार मापन वाली मशीन सही मापन दे सके।

भार मापने की विधि:

  1. छात्र या वयस्क को हल्के वस्त्र पहनने चाहिए।
  2. छात्र या वयस्क को भार मापने वाली मशीन के मध्य में खड़ा होना चाहिए तथा अपने पूरे भार को अपने दोनों पैरों पर समान रूप से ड़ालना चाहिए।
  3. सूई के एक स्थान पर स्थिर होने पर सूई के सामने लिखी हुई संख्या को अर्थात् वजन को लिख लेना चाहिए।