Sponsor Area

परीक्षण मापन और मूल्यांकन

Question
CBSEHHIPEH11016019

स्किन फोल्ड मापन के लिए निशान लगाने की विधि का विस्तार करें।

Solution

मानव शरीर रचना संबंधी मापन करने के लिए यह अति आवश्यक होता है कि स्किन फोल्ड पर निशान लगा लें।

स्किन फोल्ड पर निशान लगाने की विधि इस प्रकार है:

  1. ट्राइसेप्स (बाजू स्किन फोल्ड) छात्र या वयस्क को अपने हाथों को सीधा लटकाकर सावधान एव सीधी अवस्था में खड़ा होना चाहिए।
    एक टेप की मदद से पेन द्वारा ट्राइसेप्स के मध्य में एक निशान लगा होना चाहिए। अब स्किनफोल्ड कैलिपर द्वारा इसी निशान पर स्किनफोल्ड मापन करना चाहिए।
  2. सब स्कैप्यूला स्किन फोल्ड (Subscapula Skinfold) स्कैप्यूला के ठीक निचले भाग को सब स्कैप्यूला स्किन फोल्ड कहा जाता है। सब स्कैप्यूला पर पेन से निशान लगा कर रिकनफोल्ड कैलिपर की मदद से सही रीडिंग को लिख लें।
  3. सुप्राइलियक स्किन फोल्ड (Suprailiac Skinfold) कोंख के नीचे इलियक कस्ट के स्तर पर निशान लगाएं एंव निशान पर रिकनफोल्ड कैलिपर की मदद से रीडिंग लेकर लिख लें।
  4. उद्रीय स्किन फोल्ड (Abdomen Skinfold) छात्र या वयस्क की उद्रीय मांसपेशियाँ शिथिल होनी चाहिए। यदि माप लेते समय कोई परेशानी हो तो छात्र या वयस्क को सास /श्वास थाम कर खड़े होने के लिए भी कहा जा सकता हैं। नाभि से (3 cm) तीन से.मी. दाई तरफ पेन से एक निशान लगाएं और स्किन फोल्ड कैलिपर की मदद से उद्रीय स्किन फोल्ड का माप लें।
  5. जांघ का स्किन फोल्ड (Thigh Skinfold) छात्र को कुर्सी पर सीधी अवस्था में बैठना चाहिए। अब पटेला (Patela) और इनयूनल क्रीज के मध्य में जांघ पर एक निशान लगायें और स्किनफोल्ड मापन करें।

Some More Questions From परीक्षण मापन और मूल्यांकन Chapter

बी.एम.आई. X से क्या तात्पर्य है? बी.एम.आई. के सभी मानदंडों को लिखिए।

भार मापने की विधि का संक्षिप्त में वर्णन कीजिए।

ऊँचाई मापने की विधि का संक्षिप्त में वर्णन कीजिए।

खेलों में परीक्षण एवं मापन के महत्व को विस्तार से लिखें।

स्किन फोल्ड मापन के लिए निशान लगाने की विधि का विस्तार करें।

वेस्ट-हिप-रेशो की गणना का सूत्र बताइए।

बी. एम. आई. की गणना का सूत्र बताइए।

कक्षा XI विद्यार्थियों का एक समूह विद्यालय के शारीरिक शिक्षक के पास विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने हेतु पहुँचता है, जहाँ शारीरिक शिक्षक समूह का वर्गीफल उनके प्रथम दृष्टतया शारीरिक आधार पर करता है, जिसमें वह देखता है, कि कुछ बच्चे शारीरिक रूप से गोलमटोल विशेषतया मोटे है, कुछ बच्चे स्वस्थ्य, सुंदर व सुडौल है तथा कुछ बच्चे पतले व लम्बें है।

  1. उपरोक्त पंक्तियों अनुसार शारीरिक शिक्षक ने उन्हें किस वर्ग में वर्गीकृत किया ?
  2. शिक्षक गोल मटोल बच्चों को किस खेल के लिए चयनित करेगा ?
  3. शिक्षक मेसोमोर्फ वर्ग के बच्चों को किस खेल गतिविधि के लिए प्रोत्साहित करेगा?
  4. शिक्षक पतले व लंबे वर्ग के बच्चों को किस खेल में चयनित करेगा।