गाँवों में और अधिक गैर-कृषि कार्य प्रारंभ करने के लिए क्या किया जा सकता है?
गाँवों में अधिकांश लोग कृषि कार्य करते है। केवल 1/4 लोग ही गैर-कृषि की अपेक्षा कम भूमि की आवश्यकता होती है। गाँवों में और अधिक गैर-कृषि कार्य प्रारंभ करने के लिए निम्लिखित कदम उठाये जा सकते है:
(i) गाँव में गैर कृषि क्रियाएं बढ़ाने की कई संभावनाएं हैं। इस कार्य के लिए कृषि की अपेक्षा कम भूमि की आवश्यकता होती है।
(ii) अधिकांश लोग बैंक से ऋण लेते हैं। इसके लिए यह जरूरी है कि ग्रामीणों को ब्याज कम दर पर आसानी से उपलब्ध कराया जाए।
(iii) गैर-कृषि कार्यों के लिए प्रसार के लिए यह भी आवश्यक है कि ऐसे बज़ार हो जहां वस्तुएँ व सेवाएँ बेची जा सके इसके विभिन्न उत्पादकों, दुकानदारों और ग्राहकों में सकरात्मक प्रतियोगिता सिद्ध होगी।
(vi) छोटे थोक बाजार पालमपुर जैसे कुछ गाँवों में खोले जा सकते हैं। इससे छोटे-छोटे स्टोर चलाने वाले लोगों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी। गाँवों के लोगो को छोटी-छोटी वस्तुएँ खरीदने के लिए शहर में नहीं जाना पड़ेगा।
(vii) गाँवों में सस्ती परिवहन व्यवस्था उपलब्ध करनी चाहिएl पालमपुर में रिक्शेवाले, तांगेवाले आदि जैसे अनेक परिवहन साधन उपलब्ध है। इस प्रकार के अनेक परिवहन के साधन भी विकसित किए जा सकते हैं।



