मनोज एक सरकारी दफ़्तर में मैनेजर के पद के लिए आवेदन देने गया। वहाँ के किरानी ने उसका आवेदन लेने से मन कर दिया और कहा, 'झाडू लगाने वाले का बेटा होकर तुम मैनेजर बनना चाहते हो। तुम्हारी जाती का कोई कभी इस पद पर आया है? नगरपालिका के दफ़्तर जाओं और सफ़ाई कर्मचारी के लिए अर्जी दो।' इस मामले में मनोज के किस मौलिक अधिकार का उल्लंघन हो रहा है? मनोज की तरफ़ से जिला अधिकारी के नाम लिखे एक पत्र में इसका उल्लेख करो।
इस उदाहरण में समानता के अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है।
सेवा में,
जिला कलेक्टर,
.....................
......................
25/04/2017
विषय: मौलिक अधिकारों के उल्लंघन के संबंध में
श्रीमान्
सविनय निवेदन यह है कि मैं मनोज, पुत्र श्री ..............निवासी ...........दिनांक..................
को ..............सरकारी दफ़्तर में मैनेजर के पद के लिए आवेदन करने गया। वहाँ संबंधित क्लर्क ने आवेदन लेने से मना कर दिया। उन्होंने मुझे तुच्छ जाती का होने का बता के मेरा अपमान किया।
श्रीमान् जी हमारे संविधान में हम सबको विभिन्न मौलिक अधिकार दिए गए है, जिसमे समानता का अधिकार भी मौजूद है। व्यक्ति किसी भी जाति या प्रान्त से क्यों न हो उससे किसी भी दफ़्तर में सामान रूप से कार्य करने का अधिकार है। इस घटना से हमारे 'समानता के अधिकार का उल्लंघन हुआ है।
अत: आपसे से यह साग्रह निवेदन है कि आप आवश्यक कदम उठाते हुए हमारे अधिकारों की रक्षा करें। इसके लिए में हमेशा आपका आभारी रहूँगा।
विश्वास भाजन
मनोज



