स्वतंत्रता के अधिकार पर ये पाबंदियाँ क्या उचित हैं? अपने जवाब के पक्ष में कारण बताएँ।
शासक दल को अगले चुनाव में नुकसान पहुँचा में नुकसान पहुँचा सकने वाली किताब पर सरकार प्रतिबंध लगाती है।
लोगों को संविधान के अंतर्गत अपने विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्राप्त है और किताब विचार व्यक्त करने का एक माध्यम है। परन्तु ऐसे विचार समाज विरोधी अथवा राष्ट्रविरोधी न हों। किन्तु, यदि सरकार सिर्फ इस कारण से किताब के प्रकाशन पर प्रतिबंध लगाती है की यह उसकी पार्टी के विरोध में है अथवा आगामी चुनाव में उसकी पार्टी पर इसका प्रभाव पढ़ सकता है, तो यह सरासर गलत है। क्योंकि, इससे व्यक्ति को स्वतंत्रता के अधिकार का हनन होता है।



