किसी तत्व के द्रव्यमान प्रति इकाई आयतन को घनत्व कहते हैं। ( घनत्व = द्रव्यमान / आयतन )। बढ़ते हुए घनत्व के कर्म में निम्नलिखित को सुव्यवस्थित करें:
वायु, चिमनी का धुआँ, शहद, जल, चॉक, रुई और लोहा।
दिए गए तत्व का घनत्व बढ़ते क्रम में निम्न प्रकार से है:
वायु < चिमनी का धुआँ < रुई < जल < शहद < चॉक < लोहा।