निम्नलिखित अवलोकनों हेतु कारण लिखें:
(a) नैफ़्थलीन को रखा रहने देने पर यह समय के सह कुछ भी ठोस छोड़े बिना अदृश्य हो जाती है।
नैफ़्थलीन ऊर्ध्वपातन का गुणधर्म दर्शाता है। नैफ़्थलीन का वाष्पीकरण बहुत आसानी से हो जाता है जिसके कारण यह कोई ठोस छोड़े बिना अदृश्य हो जाती है।