समझाइए, थर्मोसेटिंग प्लास्टिक से निम्नलिखित क्यों बनाए जाते हैं-
( क ) डेगची के हत्थे
( ख ) विद्युत प्लग / स्विच / प्लग बोर्ड
ये ऐसे प्लास्टिक है जो एक बार साँचे में ढलने के बाद गर्म करने पर भी नहीं पिघलती, यह थर्मोसेटिंग प्लास्टिक होती है।
( क ) डेगची के हत्थे- थर्मोसेटिंग प्लास्टिक ऊष्मा की कुचालक है, ये जल्दी गर्म नहीं होते इसलिए इसको बनाने में थर्मोसेटिंग प्लास्टिक का प्रयोग किया जाता है।
( ख ) विद्युत प्लग / स्विच / प्लग बोर्ड- थर्मोसेटिंग प्लास्टिक विद्युत का कुचालक है, इसमें से विद्युत नहीं गुजर सकती इसलिए इससे विद्युत प्लग / स्विच / प्लग बोर्ड बने जाते हैं।



